लातेहार, सितम्बर 12 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बालूमाथ हेरहंज सड़क मार्ग पर झाबर गांव के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान झाबर पंचायत के सूईंया टोला निवासी सत्येंद्र उरांव के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्येंद्र उरांव झाबर से अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपना घर लौट रहा था। इसी दौरान तीखे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...