बेगुसराय, अप्रैल 19 -- नावकोठी। थाने के बेगमपुर में हुई बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति जख्मी हो गये हैं। इनमें नावकोठी की बबली कुमारी तथा उसकी पुत्री स्नेहा कुमारी है। इनकी चिकित्सा नावकोठी पीएचसी में की गई। परिजन कन्हैया कुमार ने बताया कि वह अपनी बाइक से बबली कुमारी तथा स्नेहा कुमारी के साथ सवार होकर अपने घर नावकोठी आ रहा था। बेगमपुर श्रीकृष्ण मंदिर से पश्चिम एक महिला बकरी लेकर सड़क पार कर रही थी जो सड़क पार करने के क्रम में अचानक बाइक के सामने आ गई। उसे बचाने के चक्कर में बाइक में अचानक ब्रेक लगाने के बाद वे सड़क पर गिर गये जिससे मां-बेटी दोनों चोटिल हो गये। ग्रामीणों ने इलाज के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...