औरंगाबाद, जुलाई 23 -- देव थाना क्षेत्र के चांदपुर के पास बाइक से गिरने के कारण एक महिला घायल हो गई। घायल महिला महुआवां चट्टी गांव निवासी सावित्री देवी अपने नाती रौशन कुमार के साथ बाइक पर जा रही थीं। परिजनों के अनुसार वह अपनी बेटी के घर से लौटते समय पैसा लेने जा रही थीं तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गईं। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। ---------------------------------------------- जमीन विवाद में मारपीट में एक व्यक्ति घायल औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवीनगर थाना क्षेत्र के नाउर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में मोहन राम नामक व्यक्ति घायल हो गया। मोहन ने बताया कि उनके घर के सामने सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से करकट लगा दिया था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन पर पाइप से हमला कर द...