पलामू, नवम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर थाना के जोड़ गांव के मुख्य सड़क पर बुधवार की शाम में अनियंत्रित होकर एक बाइक झाड़ी में घुस गई। इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाद में उसे एमआरएमसीएच पहुंचाया गया जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत बताया। युवक की पहचान 29 वर्षीय कमलेश राम के रूप में की गई जो पाटन थाना क्षेत्र के लोइंगा गांव के जागोडीह टोला का निवासी था। एमआरएमसीएच टीओपी की पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्जे में ले लिया है। एमआरएमसीएच टीओपी की प्रभारी पुष्पा डोडराय ने बताया कि मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। परिवार के लोग एमआरएमसीएच के लिए निकल गए हैं। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों के अनुसार युवक नशे की हालत में ते...