बगहा, अगस्त 5 -- वाल्मीकिनगर। सोमवार की सुबह वाल्मीकि नगर स्थित जटाशंकर मंदिर से पूजा अर्चना कर बाइक से लौटते समय एक बाइक सवार दंपति जटाशंकर चेक नाका से जंगल कैंप के बीच के बाइक अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सवार दंपति की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के महलवारी गांव निवासी सत्यनारायण महतो और उसकी पत्नी विमला देवी के रूप में की गई है। राहगीरों के सहयोग से दोनों घायल दंपति को वाल्मीकि नगर के टंकी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...