गढ़वा, नवम्बर 14 -- गढ़वा। मझिआंव थानांतर्गत गरहवटा गांव में कुत्ते को बचाने के दौरान बाइक से गिरने से दो युवक घायल हो गए। घायलों में मझिआंव खुर्द गांव निवासी धनदेव राम का 28 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार और रेहला थाना क्षेत्र के भलुही गांव निवासी सूर्यवंशी राम का पुत्र अभिनव कुमार शामिल हैं। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से अभिनव को बेहतर इलाज के लिए गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया कि उक्त दोनों युवक करकट्टा गांव से लौट रहे थे। उसी दौरान गरहवटा मोड़ पर कुत्ता को बचाने के दौरान बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गए। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से सदर अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद अभिनव को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...