गोपालगंज, अप्रैल 22 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। मांझाा थाना क्षेत्र के धनखर गांव के दो छात्र गांव में ही हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि हरिहर प्रसाद का पुत्र आकाश कुमार व नीरज बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने दोनों को मांझा पीएचसी में पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...