औरंगाबाद, जुलाई 4 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर सीमेंट प्लांट के पास बाइक दुर्घटना में तीन भाई घायल हो गए। घायलों में बिहारी बिगहा गांव के रंजीत कुमार, सोनू कुमार और अनुराग कुमार शामिल हैं। रंजीत ने बताया कि वे सदर अस्पताल से आंख का विजन सर्टिफिकेट बनवाकर लौट रहे थे। पीछे से आए एक अनियंत्रित ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...