मुजफ्फरपुर, मार्च 16 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के मिल्की के समीप शिवहर एसएच पर होली के दिन शुक्रवार को अनियंत्रित बाइक के पोल से टकराने से उसपर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। इसमें से एक की इलाज के दौरान शहर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। उसकी पहचान सिवाईपट्टी थाना के मंगेया गांव के दिनेश रजक (25) के रूप में हुई। वहीं, जख्मी दीपक कुमार (22) और प्रिंस कुमार (16) का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी इंदल शर्मा ने बताया कि मंगेया का दिनेश होली खेलने अपने ससुराल मुजफ्फरपुर शहर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही एक वाहन से बचने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। इलाज के दौरान शहर के एक निजी अस्पताल में शनिवार सुबह दिनेश की मौत हो गई है। उसकी पत्नी नीतु कुमारी और मां माला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पि...