बक्सर, मई 13 -- सिमरी। प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय काजीपुर में पदस्थापित 54 वर्षीय रसोईया अशरफी बेगम की मंगलवार की सुबह पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। रसोइया की मौत की खबर सुन विद्यालय परिवार के बीच शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि, रसोइया सोमवार को नया भोजपुर के समीप बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गई थी। प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में शिक्षकों ने निधन पर दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया। शिक्षक अफगान खान, नेसार अहमद, सुशील कुमार, इम्तेयाज अंसारी, कुतबुद्दीन, त्रिलोचना सहित अन्य शिक्षकों ने संवेदना प्रकट की। शिक्षकों ने कहा कि इस दुखद घड़ी में पूरा विद्यालय परिवार मृतका के आश्रितों के साथ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...