सीतामढ़ी, मई 15 -- पुपरी। बाइक दुर्घटना में अलग-अलग स्थानों पर चार सवार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में महमदपुर के मिथिलेश सिंह का पुत्र अमन कुमार, पुपरी के नथुनी मुखिया का पुत्र विकास कुमार, सिंगियाही के राम जतन मुखिया का पुत्र राजू कुमार व मोहन मुखिया का पुत्र श्याम सुंदर शामिल है। उक्त जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक के द्वारा सभी जख्मी बाइक सवार लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...