गढ़वा, नवम्बर 19 -- गढ़वा। बरडीहा थानांतर्गत आदर गांव निवासी विक्रम राजबार का पुत्र विकास कुमार रजवार मंगलवार शाम बाइक दुर्घटना में घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि विकास गांव में ही मोटरसाइकिल सीख रहा था। उसी दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...