गंगापार, जनवरी 16 -- देर रात बाइक दुर्घटना में घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी मांडा से एसआरएन प्रयागराज रेफर किया गया। युवक को गंभीर चोटें थीं। गुरुवार रात लगभग ग्यारह बजे मांडा थाना क्षेत्र के कोसड़ाकला गांव निवासी 25 वर्षीय राजकुमार ऊर्फ कल्लू पुत्र इंस्पेक्टर कोरांव से अपनी बाइक से लौटकर गांव आ रहे थे। अचानक ठंडी के वजह से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी, जिससे राजकुमार को गंभीर चोटें आयीं। राहगीरों की सूचना पर 112 डायल पुलिस युवक को मांडा सीएचसी ले आयी। सीएचसी में युवक का प्राथमिक उपचार कर चोटें अधिक होने के कारण सीएचसी से एसआरएन प्रयागराज रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...