बांदा, दिसम्बर 9 -- बांदा। संवाददाता बालक को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार पेड़ के चबूतरे से टकरा कर घायल हो गया था। उसकी इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमासिन थाना क्षेत्र के अंदौरा गांव निवासी 20वर्षीय बदामुददीन उर्फ आशिफ रजा पुत्र अकबर अली शनिवार की भोर बाइक से अपने ननिहाल शिवहारी गांव जा रहा था। तभी भीती गांव के पास 5 वर्षीय आशिफ अली पुत्र फखरूददीन को टक्कर मारते हुए पीपल के पेड़ के चबूतरे से टकरा गया। इसमें आशिफ की मौके पर मौत हो गई थी। बाइक सवार बदामुददीन घायल हो गया था। उसे गंभीर हालत में कानपुर ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान रविवार की शाम उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को क...