गया, जुलाई 22 -- गुरुआ के प्राइमरी स्कूल आरसी के शिक्षक पवन कुमार का 23 वर्षीय भतीजा जयप्रकाश सोमवार को बाइक दुर्घटना में घायल हो गया। जानकारी के अनुसार जयप्रकाश अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर गया में डेरा जाने के लिए निकला था। इसी दौरान सिकड़िया मोड़ के पास पीछे से एक अन्य बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे में जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...