साहिबगंज, दिसम्बर 4 -- कोटालपोखर । बाइक से गुरुवार को अपने बुआ के घर सोनाकंड से जा रहे मंझीलाडीह गांव के सदाम अंसारी (30) विपरीत दिशा से आ रहे टोटो को साइड देने क्रम असंतुलित होकर कोटालपोखर-हिरणपुर पथ पर भौराबांध गांव के पास सड़क नीचे गिर बुरी तरह घायल हो गया। घायल को राहगीरों की मदद से स्थानीय चिकित्सक के पास लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद परिजन डॉक्टर के पास पहुंचे। बेहतर इलाज के लिए हिरणपुर अस्पताल ले जाया गया। बोरियो में अनियंत्रित हाइवा पलटा, खलासी घायल बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो- बरहेट मुख्य पथ के तेलो मोड़ के पास गुरुवार को अनियंत्रित होकर चिप्स लदा हाइवा पलट गया। दुघर्टना में हाइवा के खलासी राजा कुमार (32) घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बोरियो थाना पुलिस मौके पर पहुंच घायल खलासी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। घायल खलासी ...