सीतामढ़ी, जून 11 -- पुपरी। पुपरी मधुबनी स्टेट हाइवे पर बाइक दुर्घटना में सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गए। गम्भीर रूप से जख्मी मुजफ्फरपुर के अतरार गांव निवासी बतहु राउत के पुत्र मित्तल राउत को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया है। जख्मी के पैर से अत्याधिक रक्तस्राव होने के कारण चिकित्सक ने उपचार करते हुए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार मित्तल राउत बाइक से अपने रिश्तेदार के घर घोघराहाचट्टी अपने रिश्तेदार से मिलने आ रहे थे। ऑटो से बचाव के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इक चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गए। जबकि बाइक के पीछे बैठे मित्तल राउत गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। मित्तल राउत के पैर का नस कटने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...