सीतामढ़ी, मई 20 -- पुपरी। पुपरी के हरिहरपुर-फुलबरिया व पुपरी-मधुबनी पथ पर बाइक दुर्घटना में एक की मौत हो गयी। वहीं एक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी में फुलबरिया गांव के रमाकांत सिंह का पुत्र रितेश कुमार उर्फ गोलू सिंह व दरभंगा के उमाशंकर लाल देव का पुत्र उदय शंकर लाल देव शामिल है। उक्त दोनों जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए एसडीएच, पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया। जख्मी रितेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया। जबकि उदय शंकर को दरभंगा रेफर कर दिया। जख्मी युवक रितेश को बेहतर इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रितेश कुमार शनिवार की रात अपने पैतृक गांव फुलबरिया से पुपरी आवास पर आ रहे थे। रास्ते में बिजली के पोल में टकराकर रितेश गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। बाद में रितेश ने द...