चतरा, अक्टूबर 6 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के अमीन गांव के समीप रविवार को बाइक दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकी एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान जांगी गांव के बालमुकुंद गोस्वामी(50) के रूप में हुआ है। जबकि गंभीर रूप से घायल इटखोरी के संतोष गोस्वामी (42) बताया जा रहा है। बताया जाता है कि दोनों लोग अपने ही रिश्तेदार हैै। दोनों लोग घर ढलाई में पटरा सेंटिंग मिस्त्री का काम करते थे। दोनों जांगी गांव से काम को लेकर इटखोरी जा रहे थे। इसी क्रम में आमीन गांव के समीप बाइक नियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया। जिससे बालमुकुंद गोस्वामी की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। जबकि गंभीर रूप से घायल संतोष गोस्वामी को बेहतर इलाज के लिए चतरा भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रंजय सिंह घटनास्थल पर पहुं...