मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- पारू। मदन छपरा गांव स्थित जिराती चौर के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से कल्याणपुर निवासी अनिल सहनी (27) घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर मणिशंकर चौधरी ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि अनिल अपने ससुराल फतेहाबाद गांव से घर कल्याणपुर जा रहा था। मदन छपरा गांव के पास अचानक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...