आदित्यपुर, दिसम्बर 16 -- चांडिल, संवाददाता। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चौका-ईचागढ़ सड़क मार्ग स्थित पातकुम के पास करकरी नदी पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे बाइक सवार तिरूलडीह थाना क्षेत्र के पांडरा गांव निवासी 20 वर्षीय अनिल गोप एवं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया राखोहरी सिंह मुंडा एवं स्थानीय ग्रामीण पहुंचे। दोनों घायलों को ईचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजीएम भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक चांडिल से मिलन चौक जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...