गिरडीह, जुलाई 22 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी-गिरिडीह पथ पर डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा के समीप सोमवार को बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को धनबाद रेफर कर दिया गया जबकि एक घायल का इलाज अस्पताल में ही किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेरगी निवासी मोहम्मद नसीम और इमामुल हक पारसनाथ स्टेशन से बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान जामतारा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक द्वारा चकमा दिए जाने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बाइक में सवार दोनों घायल हो गए। रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद इमामुल हक को धनबाद रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...