साहिबगंज, जनवरी 25 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ के बोरियो एचपी पेट्रोल पंप के पास बाइक से गिर एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही बोरियो थाना पुलिस के पेट्रोलिंग पार्टी के सहयोग से घायल युवक को बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया गया। मौके पर उपस्थित डॉ. सुदामा साह ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को हाई सेंटर रेफर कर दिया। डॉ. सुदामा ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो सकी। घायल युवक को सिर में गंभीर चोट लगी है। चलती ट्रेन से गिर कर यात्री घायल बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहड़वा-साहिबगंज रेलखंड पर बाकुडी स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। आरपीएफ एवं पीएलवी सदस्य के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा पहुंचाया गया। डॉ पंकज कर्मकार एवं डॉ ...