फिरोजाबाद, दिसम्बर 14 -- थाना मटसेना क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उस पर सवार दो लोग घायल हो गए। सरकारी एंबुलेंस दोनों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई है। थाना दक्षिण के चंदवार गेट निवासी 20 वर्षीय सत्यवीर पुत्र रामजी अपने साथी अनुज पुत्र हरि सिंह को बाइक पर बैठाकर शिकोहाबाद जा रहा था। जिला मुख्यालय दबरई के समीप तेज गति से जा रही बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...