झांसी, नवम्बर 4 -- चिरगांव थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। मंगलवार सुबह झांसी-कानपुर एनएच पर गांव सुल्तानपुरा के पास तेज रफ्तार बाइक बेकाबू हो डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार जीजा-साला गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। गांव छिरौना निवासी रंजीत वर्मा (25) बेटा मन्नालाल अपने साले दिलीप वर्मा (24) के सााि जिला जालौन के कोच गए थे। मंगलवार सुबह दोनों घर वापस जा रहे थे। जैसे ही दिलीप बाइक लेकर गांव सुल्तानपुरा के पास पहुंचा, तभी अचानक उसे झपकी आई। रफ्तार अधिक होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया। बाइक तेजी से सड़क के बीचों-बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। जिससे रंजीत और दिलीप दूर तक घिसटते चले गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-...