मिर्जापुर, नवम्बर 28 -- मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा के समीप शुक्रवार की सुबह बाइक डिवाइडर में टकराने से युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है। मृत युवक पड़री का निवासी है। पड़री थाना क्षेत्र के मोहनपुर पहाड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश बिंद पुत्र बलवंत सुबह घर से बाइक लेकर निकले। वें बरकछा किसी काम से गए थे। वहां से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। जैसे ही देहात कोतवाल के बरकछा के समीप पहुंचे। तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई। हादसे में बाइक सवार राजेश गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर मृत युवक के परिजन ...