किशनगंज, मई 29 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। मंगलवार की रात किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क पर कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के सामने मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार युवक असगर अंसारी (25) की घटना स्थल पर की मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में मृतक की पहचान बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लोहागारा इस्तमा टोला निवासी मजेबुल अंसारी का पुत्र असगर अंसारी (25) के रूप में हुई है, जो पेशे से प्राइवेट बिजली मिस्त्री था। वहीं गंभीर घायल व्यक्ति लोहागरा निवासी सरकारी शिक्षक है जिसका नाम फैयाज आलम बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक सह एआईएमआईएम नेता तौसीफ आलम, जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम, जिला परिषद सदस्य नासिक नदिर, मुखिया तौ...