गोपालगंज, जून 12 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट, एनएच 27 पर बुधवार को एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान माझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव निवासी अंशु सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...