सिद्धार्थ, जुलाई 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। खेसरहा थाना क्षेत्र के कड़जहर पेट्रोल के पास सोमवार की रात एक बाइक व टेंपो की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। खेसरहा थाना क्षेत्र के करमा बाबू गांव निवासी सीताराम(40) पुत्र इंदर प्रजापति बाइक से अपने ससुराल नगवा से घर करमा जा रहा था। अभी वह बांसी-खलीलाबाद मार्ग पर कड़जहर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि टेंपो से उसकी बाइक टकरा गई। इसमें वह घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी खेसरहा ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद टेंपो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर गया था। शव को पोस्टमार्टम के ल...