सहारनपुर, अक्टूबर 17 -- ग्राम पठेड़ में शुक्रवार को दो बाइकों की मामूली टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चल गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम बुड्ढाखेड़ा निवासी राशिद पुत्र नाजिम ने थाना चिलकाना में दी तहरीर में बताया कि वह मेन बाजार पठेड़ से चिलकाना जा रहा था, तभी दो बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना पठेड़ बस अड्डे के पास हुई, जहां मारपीट के चलते कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्र से मारपीट चिलकाना, सहारनपुर संव...