पीलीभीत, नवम्बर 3 -- सूचना पर पहुंची गजरौला पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम अटकौना में हुआ है हादसा गजरौला, संवाददाता। दो बाइक टकराने से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना गजरौला पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना गजरौला क्षेत्र के गांव महुआ निवासी 18 वर्षीय विकास पुत्र वेद प्रकाश अपने दोस्त अनिल के साथ बाइक से अपनी बहन सीमा देवी पत्नी झंकारी लाल निवासी जैतपुर के यहां नामकरण संस्कार में शामिल होने गया था। रविवार शाम सात बजे नामकरण संस्कार में शामिल होने के बाद पड़ोस के गांव अटकोना में अपनी बड़ी बहन ममता देवी के यहां जा रहा था। इसी दौरान अटकोना पुलिया के निकट सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। दूसरी बाइ...