रुद्रपुर, जून 9 -- नानकमत्ता, संवाददाता। सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। 25 वर्षीय संजय राणा पुत्र राजा राम निवासी ग्राम पिण्डारी रविवार की देर सायं ग्राम सलमती से लौट रहे थे। बाइक असंतुलित होकर दुर्घनाग्रस्त हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल संजय राणा को उप जिलाचिकित्सालय लाये। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। संजय सिडकुल की कंपनी में नौकरी करता था। संजय राणा की एक पुत्री है। घर में कोहराम मचा है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...