पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पीलीभीत,संवाददाता। टनकुर हाईवे पर दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर थाना न्यूरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसा रविवार देर रात थाना न्यूरिया क्षेत्र के जनकपुरी और औरैया के बीच हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे बाद दोनों बाइक पर सवार कुल छह लोग सड़क पर गिर पड़े। जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई। मौके पर काफी राहगीर एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई तो थाना न्यूरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने चेकअप के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बरेली जिले के थाना क्योलिड़िया क्षेत्...