सीतापुर, मई 23 -- महोली, संवाददाता। महोली कोतवाली क्षेत्र में गुजिया गांव के पास दो बाइकों के टकराने से तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महोली कोतवाली में तैनात आरक्षी जीतेंद्र ढाका व विक्रम सिंह एक बाइक पर सवार होकर बृहस्पतिवार दोपहर गुजिया गांव गए थे। जहां से वापस महोली आ रहे थे। गांव के निकट मोड़ पर पहुंचते ही महोली से दवा लेकर वापस जा रहे कंचनपुर निवासी कपिल की बाइक से आरक्षियों की बाइक आमन सामने टकरा गयी। जिससे दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गिरकर गंभीर घायल हो गए। आरक्षी विक्रम ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार...