पीलीभीत, अप्रैल 8 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी निखिल कुमार मिश्रा ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 20 मार्च को वह कार्यालय के कार्य से बाजार गया था। इस दौरान स्टेशन मार्ग पर लापरवाही और तेज गति से आ रही बाइक के चालक मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी मोहम्मद अरशद ने विपरीत दिशा से आकर उसको टक्कर मार दी। जिससे उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। विरोध करने पर उक्त बाइक चालक ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...