फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- थाना उत्तर के न्यू रामगढ़ में दो बाइक टकराने के बाद में विवाद हो गया। एक व्यक्ति ने अपने साथी को बुला लिया तथा युवक के साथ मारपीट कर दी। न्यू रामगढ़ गली नंबर चार में रहने वाले अरुण कुमार का कहना है कि उसका बेटा मयंक कुमार बाइक से घर आ रहा था। रास्ते में रामगढ़ गली नंबर तीन में रहने वाले सुभाष यादव की बाइक से बेटे की बाइक टकरा गई। इसमें दोनों लोग गिर गए, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। आरोप है इस दौरान सुभाष का चचेरा भाई नकुल आया तथा उसने आते ही मयंक के साथ में विवाद शुरू कर दिया। सुभाष एवं नकुल ने मयंक के साथ मापीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...