संभल, फरवरी 15 -- अस्पताल में भर्ती मरीज को खाना देने आ रहे रिश्तेदार की अस्पताल के बाहर दूसरी बाइक से बाइक टकरा गई। जिससे वहां विवाद हो गया। दूसरी बाइक पर सवार युवाओं ने मर्जी के रिश्तेदारों की जमकर पिटाई कर दी। रिश्तेदारों ने अस्पताल के कमरे में बंद होकर अपने को बचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मोहल्ला कैथल गेट स्थित एक निजी अस्पताल में थाना बहजोई के गांव राजा का मझोला निवासी सूरज पुत्र चरण सिंह के बेटे का ऑपरेशन हुआ था। जिसके बाद चिकित्सक ने उसे भर्ती कर लिया था। शुक्रवार की शाम को 7 बजे मरीज के चाचा हीरालाल व अन्य रिश्तेदार घर से खाना लेकर आए। जैसे ही वह अस्पताल के पास पहुंचे तो उनके सामने से आ रही से दूसरी बाइक की टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक आग बबूला हो गए और फोन कर अपने 8-10 साथियों को बुला लिया। जिन्होंन...