अलीगढ़, अगस्त 25 -- मडराक, संवाददाता। मजदूरी करके अपने घर लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन लोगों को बाइक टकराने का विरोध करना भारी पड़ गया। दबंगों ने तीनों के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि मारपीट करने वाले लोग नगदी भी लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मडराक थाना क्षेत्र के गांव मईनाथ निवासीगण हरेंद्र पुत्र नेकसेराम, जितेंद्र पुत्र नेमसिंह व तेजवीर पुत्र प्रकाश सिंह मजदूरी करते हैं। शनिवार की रात वह तीनों काम खत्म करके बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे। रात दस बजे जैसे ही उनकी बाइक राधा वन मैरिज होम के सामने पहुंची तो आगे चल रहे बाइक सवार युवक लहरा मारकर बाइक को चला रहे थे। इसी दौरान हरेंद्र की बाइक टकरा गयी। टक्कर लगते ही तीनों गिर पड़े। तीनों ने विरोध किया तो बाइक सवार युवकों द्वा...