पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के टनकपुर हाईवे पर कचहरी के समीप दो बाइक आपस में टकरा गई। बाइक सवार युवकों के तो चोट नहीं लगी लेकिन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बाइक सवार युवक पास के ही गांव का रहने वाला था। इसीलिए उसने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे बाइक सवार युवक के साथियों ने दूसरी बाइक पर सवार युवक की पिटाई करना शुरू कर दी। इसको लेकर मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन तब तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...