गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बाइक टकराने पर दो युवकों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने इलाज करवाने के बाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ब्रिज विहार में रहन वाले देशराज के अनुसार वह 28 नवंबर को ड्यूटी से घर लौट रहे थे। रास्ते में गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया था। इसके बाद वह साहिबाबाद थाना क्षेत्र के सीमा बार्डर पर गाड़ी में तेल डलवाने के बाद जैसे ही आगे बढ़े तो दो युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि दोनों युवकों ने उनकी बाइक टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए जान से मारने की नीयत से उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने उसे जमकर पीटा। पिटाई के कारण उन्हें खून की उल्टी हुई और वह गंभीर रुप से घायल होकर वहीं गिर गए। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। किसी तरह वह...