रामपुर, जुलाई 26 -- गुरुवार देर रात नगर में हुए बाइक हादसे में चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। चारों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। हालत नाजुक बनी हुई है। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नगर के मोहल्ला फर्राशान निवासी आशु और नालापार निवासी शानू बाइक से रामपुर चौराहे की तरफ जा रहे थे। बताया ज रहा है कि आशु अपने दोस्त शानू को उसके घर छोड़ने जा रहा था। उधर, नगर के ही उजैर और अरबाज सामने से आ रहे थे। रास्ते में दोनों बाइकों की सामने से टक्कर हो गई। हादसे में चारों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज के लिए रामपुर और मुरादाबाद के अस्पतालों में ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...