पीलीभीत, जून 25 -- माधोटांडा मार्ग पर थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई तो सुनगढ़ी पुलिस और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलीगंज निवासी सुनील पुत्र सुम्मेरलाल,हरशोबरन पुत्र मनीराम निवासी मोहल्ला सुनगढ़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...