बस्ती, सितम्बर 19 -- बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के नथवापुर गांव के निकट राजकीय आईटीआई के समीप शाम बाइक छीनने के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइक सवार युवक को तीन नकाबपोश लोगों ने रोककर बाइक छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके हाथ में चाकू मार दिया। सूचना पर डायल 112 के साथ प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए। सोनहा थानाक्षेत्र बड़ोखर गांव निवासी मो. सोयब (18) पुत्र हकीमुलाह भानपुर से बाइक बनवाकर घर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में तीन लोगों ने रोक लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...