सहरसा, अक्टूबर 6 -- कहरा। बनगांव पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर बाइक छिनतई मामले के एक अभियुक्त को गिरफ्तार की। गिरफ्तार अभियुक्त रहुआमनी निवासी छोटू कुमार है। जानकारी के अनुसार बीते 14 सितम्बर को नवोदय मार्ग में उनके बाइक छीनतई संबंधी रिपोर्ट तेलहर गांव निवासी आशीष कुमार साह के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था। अनुसन्धान कर्ता कृष्ण मोहन झा के अनुसार छीने गए बाइक एवं इस मामले में बरियाही बस्ती निवासी पवन कुमार को एक सप्ताह पूर्व गिरफ्तार कर कोर्ट के सुपुर्द किया गया। थानाध्यक्ष हरिशचन्द्र ठाकुर के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के बिरुद्ध कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...