देवघर, मई 6 -- देवघर। रिखिया थाना अंतर्गत हरिलाजोड़ी मंदिर के समीप शनिवार देर रात बाइक छिनतई को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामला मिथिलेश यादव ने दर्ज कराया है। बताया है कि शनिवार रात करीब 1:15 बजे देवघर से घर जाने के क्रम में जैसे ही हरिलाजोड़ी मंदिर के पास पहुंचे, दो बाइक सवार पांच की संख्या में बदमाशों ने ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया। सभी गाली-ग्लौज करने लगा। उसके बाद एक बदमाश जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष होगी, अपने कमर से पिस्टल निकालकर जान मार देने की धमकी दी। उसके बाद दूसरे बदमाश ने मारपीट भी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...