मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- गांव मोरना में घेर में खड़ी बाइक को चोर ने चुरा लिया । बाइक चोरी करता चोर सीसीटीवी में कैद हो गया । पीड़ित ने पुलिस से आरोपी चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी आशीष ने बताया कि उसकी लाल कलर की डीलेक्स हीरो होंडा बाइक घेर में खड़ी थी। शुक्रवार की शाम चोर ने घेर का ताला तोड़कर बाइक को चुरा लिया । चोर द्वारा बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने आरोपी बाइक चोर के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...