सीवान, दिसम्बर 24 -- पचरुखी, एक संवाददाता। सहायक सराय थाने के तेघरा गांव से चोरी के बाइक के साथ पकड़ाए युवक से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने सोमवार की देर शाम इस गिरोह में शामिल तो अन्य युवकों को भी पकड़ा है। पकड़ाए युवकों में इसी थाने के तेघरा गांव निवासी रिजवान अली एवं सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी आशुतोष पांडेय शामिल है। पुलिस ने पकड़ाए दोनों युवकों से पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। बतादें कि रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तेघरा गांव से चोरी की बाइक के साथ साहब जान अली को पकड़ा था। तत्पश्चात पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर सोमवार की देर शाम बाइक चोरी गिरोह में शामिल उक्त दोनों युवकों को भी पकड़ लिया। इधर पुलिस पकड़ाए तीनों युवकों को जेल भेजने के ...