गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। बाइक चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नूंह निवासी अजरुद्दीन उर्फ अजार के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी से बाइक चोरी के चार और मामले भी सुलझ गए हैं और चोरी हुई चार बाइक भी बरामद की गई। पुलिस को 21 मई 2018 को उद्योग विहार फेज-एक से बाइक चोरी होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 की टीम ने दो अगस्त को राजीव चौक के पास से आरोपी अजरुद्दीन को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह रात में रेकी करता था और मौका मिलते ही बाइक का ताला तोड़कर चोरी कर लेता था। पुलिस ने उसे चार दिन की रिमांड पर लिया, जिसमें उसने गुरुग्राम में चोरी की चार और वारदातों का खुलासा किया। अजरुद्दी...