गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अपराध शाखा सेक्टर-39 की टीम ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सलीम निवासी गांव अटेरना शमसाबाद जिला नूंह के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को नूंह से गिरफ्तार किया। ▪️आरोपी ने पुलिस पूछताछ में गुरुग्राम से चोरी करने की चार अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर छीनाझपटी करने, चोरी करने के संबंध में दो अभियोग जिला नूंह में तथा चोरी करने के संबंध में 04 अभियोग जिला गुरुग्राम में अंकित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से चोरी हुई 05 बाईक्स बरामद की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...