गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सोहना टीम ने वाहन चोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से गुरुग्राम में वाहन चोरी के आठ मामले सुलझ गए हैं और इनके कब्जे से चोरी की गई आठ मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पलवल 25 वर्षीय निवासी परवेज और 34 वर्षीय तौफीक के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपियों को बुधवार सुभाष चौक, गुरुग्राम के पास से गिरफ्तार किया था। शिकायत और कार्रवाई तीन नवंबर को बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई थी कि 29 अक्तूबर को एरिया मॉल, गुरुग्राम से एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायतकर्ता की बाइक चोरी कर ली थी। इसी मामले की जांच के दौरान अपराध शाखा सोहना की टीम ने इन दोनों आदतन अपराधियों को गिरफ्...